25 डायनामाइट सहित आरोपित को किया गिरफ्तार

खोड़। जिले की खोड़ चौकी अंतर्गत गुरैया घांटी स्थित एक युवक को 25 डायनामाइट सहित गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम प्रमोद लोधी है। खोड़ चौकी प्रभारी आरएस चौहान अपने पुलिस बल के साथ गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि एक युवक कुछ विस्फोटक पदार्थ लिए घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची यहां संदिग्ध को घेरकर दबोच लिया जिसमें युवक के पास से 25 डायनामाइड बरामद किए गए। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामले में केस दर्ज कर लिया है।


कियोस्क संचालक के फर्जी तरीके से पैसे निकालने पर केस दर्ज


शिवपुरी। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित 100-डायल कण्ट्रोल रूम भोपाल को इवेंट प्राप्त हुआ कि कियोस्क संचालक द्वारा अंगूठा लगवाकर 15 हजार रुपए निकाल लिए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल डायल-100 प्रभारी उनि. प्रियंका मिश्रा एवं डिस्पैचर आरक्षक अश्विनी कुमार द्वारा एफआरव्ही-7 को सूचित किया गया कि मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करें, जिस पर से एफआरव्ही-7 में ड्यूटी पर लगे पुलिस स्टॉफ आर. अंकित सिंह एवं पायलेट मौहम्मद इकबाल द्वारा मौके पर पहुंचकर फरियादी जितेंद्र पुत्र रामचरण लख्याकार से मिले। फरियादी के साथ उसके बैंक का अकाउंट की डिटेल निकलवा कर जांच पड़ताल की तो मामला सही पाया गया। जिस पर से आरोपित एवं फरियादी को थाने लाया गया जहां आरोपी के विरुद्ध थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बादाम सिंह यादव द्वारा आरोपी के विरूद्ध धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने कियोस्क संचालक अमन पुत्र लायकराम जाटव निवासी लालमाटी शिवपुरी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, पूछताछ में पता चला कि आरोपित द्वारा फर्जी तरीके से यस बैंक के कियोस्क के आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त किए गए थे। फर्जी तरीके से कियोस्क का संचालन कर रहा था एवं आरोपी द्वारा अन्य लोगों के साथ भी ठगी की गई है। 


पानी भरने गया नाबालिग कुएं में गिरा, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान


पोहरी। पोहरी कस्बे में स्थित बड़ाबाग के सरकारी कुए में एक 12 वर्षीय बालक पानी भरते समय अचानक कुए में गिर गया। कुएं के पास से गुजर रहे दो युवक उसे बचाने तत्काल कुए में कूंद गए और बालक को सकुशल कुएं से बाहर निकाल लिया। शुक्रवार को पोहरी के बड़ाबाग में स्थित एक सरकारी कुंआ जिसकी गहाराई लगभग 80 फुट बताई जा रही हैं। इस कुएं पर सोनू प्रजापति पुत्र स्व.रामस्वरूप प्रजापति निवासी पोहरी पानी भरने गया था। कुए से पानी की बाल्टी खींचते समय उसका पैर फिसल गया जिससे वह कुए में गिर गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय 2 युवक और मौजूद थे वह तैरना नहीं जानते थे। उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। उसी समय पोहरी के दीपू जाटव और जुनैद काजी वहां से गुजर रहे थे। मामला समझते ही वह बिना कुछ सोचे समझे 80 फुट गहरे कुए में कूंद गए। दीपू ने कुए में गिरे सोनू को पकड़ लिया था। कुए के घाट पर मौजूद लोगों ने कुए में रस्सियां लटका दी। जिनको पकड़कर दीपू और जूनैद ने कुएं में गिरे हुए सोनू को बाहर निकाल लिया और 2 युवकों की तत्परता से एक बालक की जान बच गई।